व्यवस्था की हिंसा को समाप्त करने के लिए अहिंसक संस्थाओं का निर्माण करना होगा: अमित भूषण


व्यवस्था की हिंसा के विकल्प के निर्माण में दो स्तरों पर काम करना होगा। एक, अहिंसा से संकल्पित ऐसे व्यक्तियों के समूह का निर्माण जिनकी अन्तरात्मा की शक्ति उच्च स्तर पर विकसित हो। दूसरे, ऐसी अहिंसक व्यवस्थाओं का निर्माण करते जाना जिनके परिणामस्वरूप हिंसा की व्यवस्थाओं का दायरा सीमित होता जाये। इसके प्रारंभिक बिंदु के रूप में लोकसत्ता का निर्माण और लोक केन्द्रित अर्थ व्यवस्था का निर्माण करना होगा। लोक का शोषण करने वाली और लोक का विभाजन करने वाली सभी शक्तियों का निषेध करना होगा और उनके खिलाफ सत्याग्रह करना होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अर्थशास्त्र विभाग में पांच दिवसीय 'फील्ड परियोजना निर्माण एवं प्रतिवेदन लेखन कार्यशाला' हुआ आरम्भ-अमित भूषण

मेरा प्रथम शोध यात्रा:अमित भूषण

अंतरिम बजट का सजीव प्रसारण किया गया-प्रीति वैश्य