अनूपपुर जिले के संदर्भ में 'एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम': अमित भूषण

दिनाँक 05 जनवरी 2021 को अनूपपुर जिले की प्रशंसा माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किया हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि "एक जिला एक उत्पाद(ODOP)" के तहत अनुपपुर जिले ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने मुख्यरूप से 4-5 उत्पादों को गिनवाया गया है जिसमें जिले से निर्यात की जा सकने की संभावनाएं है। इन उत्पादों में कोदो, शहद, गुल्बकावली अर्क और टमाटर प्रमुख है।

मेरा अपना निजी अनुभव है कि अनूपपुर जिले में और भी कई उत्पाद है जिनमे निर्यात की पॉसिबिलिटी है चाहे वह निर्यात अंतर जिला या अंतर्राज्यीय हीं क्यों न  हो?
यहां सरीफा, अमरूद, पपीता, कचनार, मशरुम, बांस और बाँस की मूल, नाशपाती, जामुन, कमल गट्टा आदि अनेक उत्पाद है। वनोपज में महुआ और शहद प्रमुख है। कई अवसरों पर इनमें से कुछ फलों एवम सब्जियों को सब्जी बाजार में  फेका हुआ भी पाया हूँ।

आप सोचिए सरीफा जहाँ हमलोग 60-80 के रेंज से कम में साल के किसी महीने नहीं पाते अनुपपुर की बाजारों में आप 20 रुपये किलो या कभी कभी तो यूहीं पा जाएंगे।मुझे नही पता कि सरीफा से चीनी बनाया जा सकता है की नही।

खैर, अमरकंटक ब्रांड कोदो(कोदई) और गुलबकवाली कि औषधीय गुणों को एक्स्प्लोर करने की योजना सुखद है एवम स्वागतयोग्य है।कुल मिलाकर अनुपपुर जिले में प्रकृति, पर्यावरण एवं पर्यटन पहले से ही है....इस जिले में कृषि औऱ सहसम्बन्धित अन्य गतिविधियां,बागवानी, बनोपज और औषधीय मूल्य भी व्यापक हो सकते है। 
अनूपपुर के बारे में यहाँ के अग्रणी शासकीय तुलसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. परमानंद तिवारी कहते हैं कि आज इस सुदुरञ्चल जिले की पहचान राज्य की ऊर्जा(विद्युत) राजधानी के रूप में हो रही है। सार्वजनिक क्षेत्र की दो विद्युत उत्पादन कंपनियों के 2 पावर प्लांट का संचालन यहां पहले से हो रहा है। अमरकंटक ताप विद्युत(ATTPS) घर और मोसर बेयर यहां के दो विद्युत प्लांट है।
जिले में उद्योग की संभावनाएं केवल विद्युत में हीं नहीं है। अमरकंटक जिले में बांस के घने जंगल बहुत है। यहां  जल स्रोत का भी अभाव नहीं है। अतः यहां कागज उद्योग और बाँस से बने हस्तशिल्प उत्पादों के रूप में गृह एवम कुटीर उद्योगों की विकास का पर्याप्त संभवनाएं हैं।

अनूपपुर जिले का एक अन्य प्रमुख उद्योग यहां की सोडा फैक्ट्री हैं। इसके बारे में मुझे अभी पर्याप्त ज्ञान नहीं है।

अन्तिम रूप से मैं यह कहना चाहता हूं कि अनूपपुर जिले में न केवल विकास की प्रबल अवसर एवम संभावनाएं है बल्कि सतत विकास सुनिश्चित कर अनुपपुर जिला राज्य का मॉडल जिला बन सकता है।

नोट: गुल्बकावली अदरख की प्रजाति का पौधा है। इसके फूल एरोमा लिए होते है...अपने घर के अंदर गमले में भी लगा सकते है। इस पौधे पर यूट्यूब में बालकृष्ण की वीडियो है आप देख सकते है। संभवतः इसका फूल क्यूबा का राष्ट्रीय पुष्प है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अर्थशास्त्र विभाग में पांच दिवसीय 'फील्ड परियोजना निर्माण एवं प्रतिवेदन लेखन कार्यशाला' हुआ आरम्भ-अमित भूषण

मेरा प्रथम शोध यात्रा:अमित भूषण

अंतरिम बजट का सजीव प्रसारण किया गया-प्रीति वैश्य