अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा आयोजित किया गया अंतरिम बजट 2024-25 पर राष्ट्रस्तरीय पैनल विश्लेषण-अमित भूषण
दिनाँक 03 फरवरी 2024 को अर्थशास्त्र विभाग,शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के द्वारा अंतरिम बजट 2024-25 राष्ट्र स्तरीय पैनल विश्लेषण का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में पैनलिस्ट के रूप में बैंक ऑफ बड़ोदा कोलकत्ता जोन के मुख्य प्रबन्धक तथा बैंकर श्री नीरज कुमार हिमांशु, गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विषय के सहायक प्राध्यापक डॉ. मनमोहन लाल विश्वकर्मा तथा शासकीय महाविद्यालय नरियावाली जिला सागर मध्य प्रदेश के अर्थशास्त्र विषय के सहायक प्राध्यापक डॉ. अंकित कुमार सूर्यवंशी रहें। कार्यक्रम का संचालन देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विषय के सहायक प्राध्यापक श्री पीयूष त्रिपाठी के द्वारा किया गया।
इस मौके पर शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.के.संत ने अपने संदेश में बताया कि बजट आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है।
कार्यक्रम के एक पैनलिस्ट नीरज कुमार हिमांशु ने बताया कि कैपिटल एक्सपेंडिचर का बढ़ना बहुत अच्छी बात है किंतु सरकार को राजस्व व्यय बढाने पर भी जोर देना चाहिए। कार्यक्रम के एक अन्य पैनलिस्ट डॉ. मनमोहन लाल विश्वकर्मा ने बताया कि अंतरिम बजट 2024-25 में वित्तमंत्री जी ने युवा, गरीब, महिलाएं और किसान के विकास पर ज्यादा जोर दिया है।
इनको सरकार द्वारा भारत की चार प्रकार की जाति कहा जा रहा है। वहीं डॉ. अंकित कुमार सूर्यवंशी के द्वारा बजट में महिलाओं के लिए प्रावधान, रोज़गार एवं निवेश की चुनौतियों पर बात रखी गयी। इसके पूर्व पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि यह लगातार दूसरा सत्र है जब तुलसी महाविद्यालय और देवनागरी महाविद्यालय के बीच हुए समझौता ज्ञापन के द्वारा संयुक्त आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंत में इसके संयोजक अमित भूषण द्विवेदी के द्वारा परिचर्चा की समीक्षा किया गया तथा श्री विनोद कुमार कोल,सहा.प्रा. समाजशास्त्र के द्वारा अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड से श्री बी एन शर्मा, पिपरिया से डॉ. अनिता सेन, राजगढ़ मध्यप्रदेश से श्री हेमंत कुमार शर्मा तथा भारी संख्या में विद्यार्थी, प्रतियोगी छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें