SHABD(शब्द) क्या है?अमित भूषण
प्रिय छात्रों एवम पाठकगण,
मैं हूँ अमित भूषण और उम्मीद करता हूँ कि इस आपदा काल में आप सब अपने परिवार सहित सकुशल होंगे। अवश्य ही वर्तमान समय बहुत संकट का समय है फिर भी जबकि जीवन के सभी अंग बुरे तरीक़े से प्रभावित हो, पठन-पाठन का कार्य अवश्य चलते रहना चाहिए।
उसी के क्रम में कल मुझे अचानक याद आया कि एकबार प्रदीप भार्गव सर किसी आईडिया नाम की वेबसाइट पर लिखने और पढ़ने का मुझे सलाह दिए थे। तब मैं भूल गया था। फिर जब मैं अपने विभाग के एक कार्यक्रम में श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार सर को आमंत्रित किया था तो वे भी इसके बारे में छात्रों को बताए थे... कुछ दिन बिता और फिर मैं भूल गया। फिर एकबार इसी वेबसाइट के बारे में मुझे डी. एन. पी.जी.कॉलेज के अर्थशास्त्र विषय के सहायक प्रोफेसर श्री भवनीत सिंह बत्रा ने भी बताया और मैं फिर से भूल गया था। कई महीनों तक निजी कार्य मे व्यस्त रहने के बाद जब शिक्षा की तरफ पुनः वापिस आया तो कल मैं संतोष सर से इसके बारे में पूरी जानकारी और वेबसाइट का लिंक प्राप्त हुआ। उस वेबसाइट का नाम है-
http://www.networkideas.org ,
नेटवर्क आईडिया, में विश्वभर के विद्वान अर्थसशास्त्री जुड़े हुए है, वे अपने छोटे-छोटे आइडियाज को ब्लॉग में लिखते है और फिर नेटवर्क पर शेयर होता है। इस नेटवर्क पर और भी शोध एवम प्रकाशन संबंधी सूचना को साँझा किया जाता है। URL में प्रयुक्त शब्द IDEAS का फुल फॉर्म है- International Development Economics Associates.
कल पूरे दिन इस नेटवर्क को सर्च किया, पढ़ा और फिर रात तक सदस्यता ले लिया। मुझे खास बात यह लगी कि यहां पर सबकुछ इंग्लिश में है। फिर वहीं से मेरे दिमाग मे यह आईडिया आया। और आज सुबह ही डी. एन. पी.जी.कॉलेज के राजनीति विज्ञान के सहायक प्रोफ़ेसर श्री पीयूष त्रिपाठी के सहयोग से इस ब्लॉग का नाम SHABD(शब्द)- Socioeconomic history by ABD रखने का सुझाव प्राप्त हुआ।
SHABD योजना: अर्थात इस ब्लॉग के माध्यम से हम क्या करना चाहते है।सबसे पहले तो यह है कि यह ब्लॉग छात्रों एवम शोधवेत्ताओं के लिए समर्पित होगा।
1. इसमे छात्रों को UGC(NTA) NET के प्रथम प्रश्नपत्र और द्वितीय प्रश्नपत्र अर्थशास्त्र के छात्रों के लिए यहाँ मैं अपना बनाया हुआ कम्पलीट नोट्स का अपडेटेड और एडिटेड version उपलब्ध कराऊँगा।
2. स्थानीय विकास को समर्पित कुछ छोटे-छोटे आईडिया वाले शोधपरक ब्लॉग्स होंगे।स्थानीय विशेषताओं की स्टोरी भी कवर की जाएगी। हिंदी में ही होंगे। कुछ अनुवादित आइडियाज भी यहां शेयर किये जायेंगे।
3. धर्म, दर्शन एवम समसामयिक चेंज को लुक आउट करने वाले ब्लॉग्स भी होंगे। अर्थशास्त्र के दार्शनिक पक्ष, कल्याण का अर्थसशास्त्र, विकास कूटनीति और राजनीतिक दर्शन सम्बन्धी विस्तृत विचार भी यहाँ दिए जाएंगे।
4. कभी-कभी खेल एवम फ़िल्म समीक्षा के भी बॉलग्स यहाँ होंगे।
कृपया इस ब्लॉग को अपना समर्थन दें।
सराहनीय प्रयास है सर। आपके इस "शब्द" रूपी भगीरथ प्रयास से भावी कर्णधार लाभान्वित हों ऐसी आशा है..
जवाब देंहटाएंSarahniya karya..... Keep it up sir
जवाब देंहटाएंSuper sir wonderful work
जवाब देंहटाएंसराहनीय प्रयास ।
जवाब देंहटाएंBrilliant idea
जवाब देंहटाएंRavi Shankar Shukla
जवाब देंहटाएंBrilliant