कोरोना वायरस विश्व का सबसे सेक्युलर जीव है- डॉ. भवनीत सिंह बत्रा

लेखक: 
डॉ भवनीत सिंह बत्रा,
सहायक प्रोफेसर अर्थशास्त्र
डी. एन. पी.जी.कॉलेज, 
बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश।

अब यह हम सबकी नैतिक एवं राष्ट्रीय जिम्मेदारी है कि हम इस महामारी में संक्रमित न हों और जितना शीघ्र हो सके अपना और अपने परिवार के सदस्यों का वैक्सीनेशन कराएं। यदि हम संक्रमित नहीं होंगे तो अपने परिवार और आसपास के अन्य लोगों को भी संक्रमित होने से बचाएंगे, अस्पताल एवं चिकित्सालय पर दबाव कम करने में मदद करेंगे, और बेहद महंगे इलाज और दवाइयों के कालाबाजारी के प्रकोप से भी बचेंगे। वैक्सीन का टीका लगवाने से दो लाभ होंगे। पहला, यदि आप संक्रमित हो भी जाते हैं तब यह बीमारी इतनी गंभीर नहीं होगी कि आपको अस्पताल जाना पड़े। दूसरा, आप वायरस में लगातार होने वाले म्यूटेशन को रोकने में अपनी छोटी पर बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

वास्तव में कोरोना वायरस विश्व का सबसे सेक्यूलर जीव है क्योंकि यह धर्म, जाति, नस्ल, अमीरी, गरीबी किसी में भी भेदभाव नहीं करता। यह आम और खास दोनों प्रकार के लोगों को काल के गाल में ले जा रहा है। इसलिए इस बीमारी से बचने के लिए सिर्फ विज्ञान पर भरोसा करें।  विज्ञान द्वारा बताई गई सभी सावधानियों का कड़ाई से पालन करें।

आज वक्त खराब चल रहा है लेकिन पुराने दिन भी वापस आएंगे। परंतु उनको देखने के लिए हमें जीना होगा और स्वस्थ भी रहना होगा।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अर्थशास्त्र विभाग में पांच दिवसीय 'फील्ड परियोजना निर्माण एवं प्रतिवेदन लेखन कार्यशाला' हुआ आरम्भ-अमित भूषण

मेरा प्रथम शोध यात्रा:अमित भूषण

अंतरिम बजट का सजीव प्रसारण किया गया-प्रीति वैश्य