अर्थशास्त्र विभाग में पांच दिवसीय 'फील्ड परियोजना निर्माण एवं प्रतिवेदन लेखन कार्यशाला' हुआ आरम्भ-अमित भूषण


दिनाँक 04 से 09 जनवरी, 2024 के मध्य विभाग द्वारा पांच दिवसीय फील्ड परियोजना निर्माण एवं प्रतिवेदन लेखन कार्यशाला का आयोजन विभागीय अकैडमिक कैलेंडर सत्र 2023-24 तथा फील्ड परियोजना कार्य समय सारिणी 2023-24 के अनुसार किया गया। इस कार्य्रकम के संयोजक द्वय डॉ. अमित भूषण द्विवेदी तथा श्रीमती प्रीति वैश्य है।

कार्यक्रम के पहले दिन दिनाँक 04 जनवरी 2024 को  दोनों ही संयोजकों के द्वारा एकल तथा संयुक्त रूप Focused Group विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया वहीं, समाजशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक तथा कौशल विकास प्रकोष्ठ के नोडल श्री विनोद कुमार कोल के द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा प्रदत्त परियोजना प्रारूप के ऊपर आमंत्रित प्रशिक्षण दिया गया।

 विदित हो कि अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा परियोजना निर्माण एवं प्रतिवेदन लेखन के ऊपर इस प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन विगत चार सत्रों से महाविद्यालय के विभिन्न समितियों तथा अन्य विभागों के सहयोग के साथ आंतरिक एवं वाह्य संसाधनों के प्रयोग द्वारा किया जाता रहा है। 


विगत चार सत्रों में से दो सत्रों में एकबार राष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण कार्यशाला तथा एकबार राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इन कार्यक्रमों के पूर्ण वीडिओज़ अर्थशास्त्र विभाग के यूट्यूब चैनल तुलसी ज्ञानधारा पर उपलब्ध है।

विगत वर्षों के प्रशिक्षण तथा परियोजना कार्य के अनुभवों से यह तथ्य उभर कर आ रहा था कि प्रशिक्षण focused ग्रुप का होना चाहिये। अतः इसबार के प्रशिक्षण कार्यशाला में विभाग में पहले परियोजना हेतु पंजीकरण मंगाए गए तथा उसके बाद पंजीकृत समूहों में से स्नातक प्रथम वर्ष के परियोजना कार्य के विद्यार्थियों हेतु अनिवार्य तथा विगत वर्षों के प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों हेतु स्वैच्छिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण कार्यशाला के पहले दिन विद्यार्थियों को परियोजना कार्य का संक्षिप्त परिचय(प्रीति वैश्य), परियोजना प्रारूप(P1,P2,P3 तथा P4- श्री विनोद कुमार कोल), परियोजना के चरण(साहित्य समीक्षा, परियोजना के प्रश्न तथा उद्देश्य, अनुसूची फार्म का निर्माण, परियोजना स्थल का चुनाव,फील्ड सर्वेक्षण, आंकड़ों का संग्रह एवं विश्लेषण, प्रतिवेदन लेखन-अमित भूषण), फील्ड डायरी का संधारण एवं प्रबन्धन(अमित भूषण) तथा सत्र के अंत में विद्यार्थियों के साथ चर्चा प्रीति वैश्य के द्वारा की गई।


इसी क्रम में दिनाँक 05 जनवरी 2024 को प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन विद्यार्थियों के मध्य सामान्य एवं विशिष्ट कार्य विभाजन(निर्देश) पर प्रीति वैश्य तथा साहित्यिक समीक्षा-साहित्य के स्रोत, साहित्यि संग्रह, एवं  समीक्षा पर श्री ज्ञान प्रकाश पांडेय, विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के तीसरे दिन अर्थात दिनाँक 6 जनवरी 2024 के यूट्यूब चैनल तुलसी ज्ञानधारा से विभाग द्वारा पूर्व के वर्षों में आयोजित राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के चौथे दिन दिनाँक 08 जनवरी 2024 को डॉ. देवेंद्र सिंह बाग़री, विभागाध्यक्ष वाणिज्य के द्वारा आंकड़ों के संग्रहण की विधियां तथा आंकड़ो के प्राथमिक एवं द्वितीयक प्रकार पर प्रशिक्षण प्रदान किये वहीं वाणिज्य विभाग के ही श्री शहबाज़ खान के द्वारा आंकड़ो के विश्लेषण की रीतियों के ऊपर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन अर्थात दिनाँक 9 जनवरी 2024 को गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. गीतेश्वरी पांडेय के द्वारा प्रतिवेदन लेखन तथा श्री शहबाज़ खान सर के द्वारा संदर्भ सूची निर्माण के ऊपर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 
दिनाँक 09 जनवरी को ही सत्र 2023-24 के लिए  फील्ड परियोजना कार्य प्रशिक्षण हेतु समय सारिणी जारी करने के साथ ही प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रीति वैश्य ने बताया की इस सत्र से विभाग में परियोजना कार्य हेतु अलग से व्हाट्सएप समूह का निर्माण किया जाएगा ताकि प्रोजेक्ट कार्य मे विद्यार्थियों को सहायता प्रदान की जा सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मेरा प्रथम शोध यात्रा:अमित भूषण

अंतरिम बजट का सजीव प्रसारण किया गया-प्रीति वैश्य