अर्थशास्त्र विभाग में सम्पन्न हुआ प्रमाण पत्र पाठयक्रम
दिनाँक 13 अप्रैल से 29 अप्रैल 2023 के मध्य अर्थशास्त्र विभाग में सतत विकास(अवधारणा,सिद्धान्त
सभी विभागों में आयोजित किये जायेंगे ऐसे विद्यार्थी उपयोगी ऐड-ऑन प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम-डॉ. जे.के.संत
व्यवहार एवं नीतियां) विषय पर 30 घँटे का ऐड-ऑन प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम सम्पन्न हुआ। विदित हो कि दिनाँक 13 अप्रैल को महाविद्यालय के कक्ष संख्या 4 में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.के.संत , शासकीय महाविद्यालय जैतहरी के प्राचार्य डॉ. आर. एस. वाटे, आई.क्यू.ए.सी. इंचार्ज डॉ. देवेंद्र सिंह बाग़री तथा विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र श्री ज्ञान प्रकाश पांडेय की उपस्थिति में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन उद्घाटन व्यक्तव्य को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि प्राचार्य जैतहरी कॉलेज डॉ. आर. एस. वाटे ने कहा कि एड-ऑन पाठ्यक्रम का अर्थ यह होता है कि जो विद्यार्थी के ज्ञान में अतिरिक्त रूप से जोड़ दें। इस अवसर पर उन्होंने ने आयोजकों को शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम के पहले दिन को संबोधित करते हुए श्री ज्ञान प्रकाश पांडेय ने बताया की सतत विकास पूरे विश्व का ज्वलंत मुद्दा है,इस पाठ्यक्रम से विद्यार्थी ज्ञान अर्जन के साथ जागरूक होंगे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए आई.क्यू.ए.सी. इंचार्ज डॉ. देवेंद्र सिंह बाग़री ने कहा कि विधार्थियों को इस प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित आउटकम को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अमित भूषण द्विवेदी ने कहा कि यह पाठ्यक्रम 30 घण्टो का है जिसका आयोजन आंतरिक एवं वाह्य सहयोग के माध्यम से ऑनलाइन/ऑफलाइन प्लेटफार्म पर पूरा किया जाएगा। इस प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम में लगभग 15 घण्टों का ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित किये जायेंगे। साथ ही ऑनलाइन व्याख्यानों से वीडियो कॉन्टेंट का निर्माण भी किया जाएगा जिससे भविष्य में भी स्नातक स्नातकोत्तर के विद्यार्थी लाभान्वित होते रहे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षीय संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.के.संत ने कहा कि अकादमिक कार्यक्रमों के आयोजन में अर्थशास्त्र विभाग का प्रयास बहुत प्रशंसनीय है। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि।महाविद्यालय के सभी विभाग विद्यार्थी उपयोगी ऐसे लाभप्रद प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम को पूरा करने में महाविद्यालय के आंतरिक विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. अमित भूषण द्विवेदी, श्रीमती संगीता बासरानी, श्रीमती प्रीति वैश्य, डॉ. शैली अग्रवाल, श्री ज्ञान प्रकाश पांडेय, डॉ. गीतेश्वरी पांडेय,श्री शहबाज़ खान,डॉ. आकांक्षा राठौर, श्री विनोद कुमार कोल तथा श्री कमलेश चावले का योगदान रहा। अंतरिक सहयोग के साथ इस पाठ्यक्रम को पूरा करने में वाह्य सहयोग का भी बराबर महत्व रहा है। वाह्य व्याख्यानों में देवनागरी स्नातकोत्तर,बुलंदशहर के श्री भवनीत सिंह बत्रा तथा पीयूष त्रिपाठी, डॉ. अनूप सिंह, आगरा कॉलेज आगरा, डॉ. मनमोहन लाल विश्वकर्मा, जी.एस. एस. पी. जी.कॉलेज, आजमगढ़; शासकीय महाविद्यालय अंबेडकर नगर से डॉ. धर्मेंद्र कुमार यादव; शासकीय महाविद्यालय नरियावाली से डॉ. अंकित कुमार सूर्यवंशी सर तथा शासकीय महाविद्यालय पिपरिया से डॉ. अनिता सेन के व्याख्यान आयोजित किये गए।
ज्ञात हो कि इस पाठ्यक्रम के लिए विद्यार्थियों से कुल 50 सीट्स के सापेक्ष पंजीकरण आमन्त्रित किये गए थे। अंतिम तिथि तक 100 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया। इस पाठ्यक्रम के लिए 50 अंकों का गूगल फार्म आधारित क्विज परीक्षा, 20 अंकों का लिखित असाइनमेंट,15 अंकों की उपस्थिति तथा शेष 15 अंक विद्यार्थी द्वारा परिचर्चा में भाग लेकर अर्जित किये गए। इस प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम के पूर्ण होने पर कुल 47 विद्यार्थी प्रमाण पत्र अर्जित किये। दीपू कुमार ने बालक वर्ग में तथा अंकिता पासी ने बालिका वर्ग में सर्वाधिक अंक तथा ग्रेड प्राप्त किये। इस प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम के लिए गूगलक्लासरूम आधारित पंजीकरण प्रारूप के साथ गूगल फार्म आधारित पद्धति अपनाया गया था। विद्यार्थियों को बेहतर सूचना प्रणाली से कॉन्टेक्ट करने के लिए विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों का व्हाट्सएप्प समूह निर्मित किया गया था। इस कार्यक्रम के सह-उत्पाद के रुप में विषय विशेषज्ञों के द्वारा दिये गए व्याख्यानों से 10 घण्टों से अधिक का सतत विकास पर वीडियो कॉन्टेंट निर्माण भी है।
इस प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम का समापन दिनाँक 29 मई 2023 को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.के.संत द्वारा हमारे उपस्थित मुख्य अतिथियों डॉ. गीतेश्वरी पांडेय, श्री ज्ञान प्रकाश पांडेय,श्री शहबाज़ खान, श्री विनोद कुमार कोल तथा श्री कमलेश चावले के कर कमलों द्वारा विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ. जे.के.संत सहित अतिथियों ने विद्यार्थियों तथा कोर्स के समन्वयक तथा सह-समन्वयक अमित भूषण तथा प्रीति वैश्य को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में समूह तस्वीर लिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें