आगे भी विभिन्न आर्थिक मुद्दों पर परिचर्चा आयोजन के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ दो दिवसीय आर्थिक समीक्षा 2022-23 तथा केंद्रीय बजट 2023-24 विश्लेषण कार्यक्रम- भवनीत सिंह बत्रा
EVENT REPORT BY BHAVNIT SINGH BATRA
Two-day National-level Online Panel Discussion on Analysis of Union Budget 2023-24 and Economic Survey 2022-23(01-02 February 2023)
DAY 1 (01 February, 2023) TIME – 07 PM to 09 PM
अर्थशास्त्र विभाग, देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गुलावठी और अर्थशास्त्र विभाग, शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर, मध्य प्रदेश के मध्य हुए समझौता ज्ञापन के अंतर्गत केंद्रीय बजट 2023-24 पर ऑनलाइन राष्ट्र स्तरीय पैनल विश्लेषण का आयोजन अत्यंत सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार त्यागी एवं शासकीय महाविद्यालय, अनूपपुर, मध्य प्रदेश के प्राचार्य प्रो. जे.के. संत ने संयुक्त रूप से की। प्रो. योगेश कुमार त्यागी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थी बजट को आसानी से समझ सकेंगे।
पैनल विश्लेषण में डॉ. लोकेश कुमार, प्रोफेसर जेएसपीजी कालेज सिकंदराबाद, बुलंदशहर, डॉ. विजय श्रीवास्तव एसोसिएट प्रोफेसर महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, लख़नऊ तथा डॉ. सूरज शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर एसएमपीजी कालेज चंदौसी, संभल शामिल रहे। इस परिचर्चा में बजट 2023-24 के मुख्य विषयों-शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई, कौशल विकास, रोजगार सृजन, हरित विकास एवं नई कर संरचना पर विस्तार से चर्चा की गई। तीनों ही पैनलिस्ट ने यह कहा कि यह बजट संतुलित एवं समावेशी विकास पर आधारित है। सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ्य में पीपीटी मॉडल को अपनाना चाहती है। बजट में रोजगार एवं महंगाई पर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनमोहन लाल विश्वकर्मा ने तथा श्रीमती पूनम धांडे ने अतिथियों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। इस पैनल परिचर्चा में शासकीय तुलसी कालेज, अनूपपुर मध्य प्रदेश,के.एस.साकेत पीजी.कालेज, अयोध्या, गांधी शताब्दी स्मारक कालेज,आजमगढ़, कु. मायावती राजकीय महिला महाविद्यालय, गौतमबुद्धनगर, कालीचरण स्नातकोत्तर कालेज,लखनऊ, शासकीय सतना कॉलेज,सतना सहित इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय सहित अन्य कई संस्थानों के प्राध्यापक, शोध छात्र, स्नातक/स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थी एवं प्रतियोगी छात्र भी शामिल रहे।
Website Link
YouTube Link
DAY 2 (02 February, 2023) TIME – 11 AM to 01 PM
अर्थशास्त्र विभाग, देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गुलावठी, बुलंदशहर और अर्थशास्त्र विभाग, शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर, मध्य प्रदेश के मध्य हुए समझौता ज्ञापन के अंतर्गत आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 पर ऑनलाइन राष्ट्र स्तरीय पैनल विश्लेषण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार त्यागी एवं शासकीय महाविद्यालय, अनूपपुर, मध्य प्रदेश के प्राचार्य प्रो. जे.के. संत ने संयुक्त रूप से की। पैनल विश्लेषण में श्री नीरज कुमार हिमांशु, मुख्य प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोलकाता ज़ोन, डॉ. अनूप सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर आगरा कालेज, आगरा तथा श्रीमती शाफ़िया जहरा, असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय कालेज, पचमढ़ी, मध्य प्रदेश शामिल रहे।
पैनल विश्लेषण में आर्थिक सर्वेक्षण के मुख्य घटक-शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि, उद्योग, विकास और महंगाई आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। डॉ. अनूप सिंह ने कहा कि विगत 10 वर्षों के आंकड़ों को देखे तो सकारात्मक संदेश परिलक्षित होता है। मातृत्व मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में गिरावट आई है जो स्वास्थ्य सुधार को दर्शाता है। आरबीआई की कठोर मौद्रिक नीतियों के परिणामस्वरूप सीपीआई तथा डब्ल्यूपीआई क्रमशः 6.8% तथा 11.5% आ गए। ग्रामीण विकास हेतु गाँवों में स्वरोजगार के अवसर, फ़ूड प्रोसेसिंग, दुग्ध प्रसंस्करण तथा छोटे-छोटे उद्योगों का विकास रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। डॉ. शाफ़िया जहरा ने कहा कि सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जनऔषधि आदि कार्यक्रमों की व्यापक पहुँच से स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर सुधार हो रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न योजनाएं -उज्ज्वला, ग्रामीण पेयजल, हर घर को जल, मनरेगा आदि के कारण ग्रामीण विकास को बल मिला है। श्री नीरज कुमार हिमांशु ने कहा कि सरकार द्वारा सामाजिक अवसंरचना-शिक्षा, स्वास्थ्य तथा आवास के मामलों में किए गए विभिन्न सकारात्मक पहलों का उल्लेख करते हुए सबका साथ सबका विकास के नारे को सफल बताया। उन्होंने जनधन खाता के माध्यम से वित्तीय समावेशन को चमत्कारिक योजना बताया तथा इन खातों के माध्यम से छोटी बचतों को एकत्र करने में बहुत उपयोगी बताया। ग्रामीण विकास के संदर्भ में मनरेगा पर होने वाले व्यय में कमी को अप्रत्याशित तथा रोजगार सृजन की अवधारणा के प्रतिकूल बताया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. पुष्पेंद्र कुमार मिश्र तथा डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने अतिथियों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के संयोजक भवनीत सिंह बत्रा एवं अमित भूषण द्विवेदी ने कहा कि भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस पैनल परिचर्चा में शासकीय तुलसी कालेज, अनूपपुर मध्य प्रदेश,के.एस.साकेत पीजी.कालेज, अयोध्या, गांधी शताब्दी स्मारक कालेज,आजमगढ़, कु. मायावती राजकीय महिला महाविद्यालय, गौतमबुद्धनगर, कालीचरण स्नातकोत्तर कालेज,लखनऊ, शासकीय सतना कॉलेज,सतना सहित इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय सहित अन्य कई संस्थानों के प्राध्यापक, शोध छात्र, स्नातक/स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थी एवं प्रतियोगी छात्र भी शामिल रहे।
Website Link-
YouTube Link
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें