आयोजित होगा तीन दिवसीय विद्यार्थी उन्मुखीकरण कार्यशाला


 
मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना(उच्च शिक्षा विभाग,विश्वबैंक परियोजना) समर्थित तथा अर्थशास्त्र एवं समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 'फील्ड परियोजना निर्माण एवं रिपोर्ट लेखन' विषय पर  हाइब्रिड मोड में दिनाँक 26 से 28 दिसम्बर 2022  तक आयोजित तीन दिवसीय विद्यार्थी उन्मुखीकरण कार्यक्रम(SIP) का आयोजन किया जाएगा।
संकल्पनात्मक टिप्पणी
शोधकार्य द्वारा विद्यार्थी में तार्किक और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है। इसी महत्त्व को दृष्टिगत रखते हुए स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों में, परियोजना कार्य पर आधारित विद्यार्थी उन्मुखीकरण कार्यक्रम के माध्यम से शोध अभिवृत्ति का विकास करना होगा।

उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा नई शिक्षा नीति के अंतर्गत अब स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेशित समस्त विद्यार्थियों को Internship / Apprenticeship / Field Projects / Community Engagement में से किसी एक में विद्यार्थियों को चार क्रेडिट्स अर्जित करना अनिवार्य है। अतः यह आवश्यक हो गया है कि परियोजना निर्माण एवं लेखन पर एक छात्र उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जाय।
अतः महाविद्यालय के स्नातक प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों के लिये दिनांक 26, 27 एवं 28 दिसंबर 2022 को अर्थशास्त्र एवं समाजशास्त्र विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना वित्तपोषित फील्ड परियोजना निर्माण एवं रिपोर्ट लेखन विषय पर तीन दिवसीय विद्यार्थी उन्मुखीकरण कार्यक्रम ( 3 Days SIP on Field Projects) का आयोजन किया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से विद्यार्थियों के अंदर एक ओर शोध अभिवृत्ति का विकास होगा, वहीं यह प्रशिक्षण स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के NEP के विद्यार्थियों हेतु उनके 4 क्रेडिट के फील्ड परियोजना पाठ्यक्रम की पूर्णता हेतु सहयोगी हैं, साथ ही स्नातकोत्तर स्तर पर भी शोधकार्य हेतु महत्वपूर्ण है ।

इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में विद्यार्थी फील्ड परियोजना संबंधी उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों, फील्ड परियोजना निर्माण के विभिन्न चरणों जैसे- शीर्षक निर्धारण, साहित्य समीक्षा, आंकड़ों के संग्रहण एवं विश्लेषण सहित प्रतिवेदन लेखन की विभिन्न विधियों को समझ सकेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अर्थशास्त्र विभाग में पांच दिवसीय 'फील्ड परियोजना निर्माण एवं प्रतिवेदन लेखन कार्यशाला' हुआ आरम्भ-अमित भूषण

मेरा प्रथम शोध यात्रा:अमित भूषण

अंतरिम बजट का सजीव प्रसारण किया गया-प्रीति वैश्य