अर्थशास्त्र विभाग में पांच दिवसीय 'फील्ड परियोजना निर्माण एवं प्रतिवेदन लेखन कार्यशाला' हुआ आरम्भ-अमित भूषण
दिनाँक 04 से 09 जनवरी, 2024 के मध्य विभाग द्वारा पांच दिवसीय फील्ड परियोजना निर्माण एवं प्रतिवेदन लेखन कार्यशाला का आयोजन विभागीय अकैडमिक कैलेंडर सत्र 2023-24 तथा फील्ड परियोजना कार्य समय सारिणी 2023-24 के अनुसार किया गया। इस कार्य्रकम के संयोजक द्वय डॉ. अमित भूषण द्विवेदी तथा श्रीमती प्रीति वैश्य है। कार्यक्रम के पहले दिन दिनाँक 04 जनवरी 2024 को दोनों ही संयोजकों के द्वारा एकल तथा संयुक्त रूप Focused Group विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया वहीं, समाजशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक तथा कौशल विकास प्रकोष्ठ के नोडल श्री विनोद कुमार कोल के द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा प्रदत्त परियोजना प्रारूप के ऊपर आमंत्रित प्रशिक्षण दिया गया। विदित हो कि अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा परियोजना निर्माण एवं प्रतिवेदन लेखन के ऊपर इस प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन विगत चार सत्रों से महाविद्यालय के विभिन्न समितियों तथा अन्य विभागों के सहयोग के साथ आंतरिक एवं वाह्य संसाधनों के प्रयोग द्वारा किया जाता रहा है।