संदेश

2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अर्थशास्त्र विभाग में सम्पन्न हुआ प्रमाण पत्र पाठयक्रम

दिनाँक 13 अप्रैल से 29 अप्रैल 2023 के मध्य अर्थशास्त्र विभाग में सतत विकास(अवधारणा,सिद्धान्त  सभी विभागों में आयोजित किये जायेंगे ऐसे विद्यार्थी उपयोगी ऐड-ऑन प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम-डॉ. जे.के.संत व्यवहार एवं नीतियां) विषय पर 30 घँटे का ऐड-ऑन प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम सम्पन्न हुआ। विदित हो कि दिनाँक 13 अप्रैल को महाविद्यालय के कक्ष संख्या 4 में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.के.संत , शासकीय महाविद्यालय जैतहरी के प्राचार्य डॉ. आर. एस. वाटे, आई.क्यू.ए.सी. इंचार्ज डॉ. देवेंद्र सिंह बाग़री तथा विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र श्री ज्ञान प्रकाश पांडेय की उपस्थिति में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन उद्घाटन व्यक्तव्य को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि प्राचार्य जैतहरी कॉलेज डॉ. आर. एस. वाटे  ने कहा कि एड-ऑन पाठ्यक्रम का अर्थ यह होता है कि जो विद्यार्थी के ज्ञान में अतिरिक्त रूप से जोड़ दें। इस अवसर पर उन्होंने ने आयोजकों को शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम के पहले दिन को संबोधित करते हुए श्री ज्ञान प्रकाश पांडेय ने बताया की सतत विकास पूरे विश्व का ज्वलंत मुद्दा है,इस पाठ्यक्रम से विद्य

आगे भी विभिन्न आर्थिक मुद्दों पर परिचर्चा आयोजन के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ दो दिवसीय आर्थिक समीक्षा 2022-23 तथा केंद्रीय बजट 2023-24 विश्लेषण कार्यक्रम- भवनीत सिंह बत्रा

चित्र
EVENT REPORT BY BHAVNIT SINGH BATRA Two-day National-level Online Panel Discussion on Analysis of Union Budget 2023-24 and Economic Survey 2022-23(01-02 February 2023) DAY 1 (01 February, 2023) TIME – 07 PM to 09 PM अर्थशास्त्र विभाग, देवनागरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गुलावठी और अर्थशास्त्र विभाग, शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर, मध्य प्रदेश  के मध्य हुए समझौता ज्ञापन के अंतर्गत केंद्रीय बजट 2023-24 पर ऑनलाइन राष्ट्र स्तरीय पैनल विश्लेषण का आयोजन अत्यंत सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार त्यागी एवं शासकीय महाविद्यालय, अनूपपुर, मध्य प्रदेश के प्राचार्य प्रो. जे.के. संत ने संयुक्त रूप से की। प्रो. योगेश कुमार त्यागी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थी बजट को आसानी से समझ सकेंगे।        पैनल विश्लेषण में डॉ. लोकेश कुमार, प्रोफेसर जेएसपीजी कालेज सिकंदराबाद, बुलंदशहर, डॉ. विजय श्रीवास्तव एसोसिएट प्रोफेसर महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, लख़नऊ तथा डॉ. सूरज शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर एसएमपीजी कालेज चंदौसी, संभल शामिल र