न्याय के सिद्धांत में जॉन रॉल्स का योगदान-स्वर्ण जयंती व्याख्यान शृंखला
दिनाँक 16 नवंबर 2022 को महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में अर्थशास्त्र एवं समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना वित्तपोषित आमन्त्रित व्याख्यान शृंखला शीर्षक- न्याय के सिद्धान्त में जॉन रॉल्स का योगदान का आयोजन किया गया। स्वर्ण जयंती व्याख्यान शृंखला को शासकीय जैतहरी महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह ने संबोधित किया। इस अवसर पर गजेंद्र सिंह ने अपने व्याख्यान के माध्यम से यह बताया कि जॉन रॉल्स के सिद्धान्त में मूल स्थिति में सर्वसम्मत से न्याय के दो नियम बनाये जाएंगे- (1)प्रत्येक व्यक्ति को समान मौलिक स्वातन्त्र्यों की एक पर्याप्त रूप से सुस्पष्ट व्यवस्था पर समान अधिकार है और यह व्यवस्था सभी व्यक्तियों के लिए सुलभ है। (2) सामाजिक और आर्थिक विषमताएँ दो शर्तों के पूरा होने पर ही स्वीकार्य हो सकती हैं। एक, तो इन विषमताओं का नाता सभी को समान अवसरों की व्यवस्था के अन्तर्गत सुलभ किसी पद / पदाधिकार से हो; तथा दूसरे इन (विषमताओं) से भी समाज के सर्वाधिक अभावप