संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नई शिक्षा नीति करें साकार ज्ञान, योग्यता एवं रोजगार-डॉ.अमित भूषण

चित्र
  डॉ.अमित भूषण सहायक प्रोफेसर अर्थशास्त्र शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर अनूपपुर,मध्य प्रदेश-484224 . amit007bhushan@gmail.com मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला प्रथम राज्य है किन्तु उच्च शिक्षा विभाग के इस पहल को सफल होने में कई व्यावहारिक दिक्कते भी आने वाली है.अभी तक जो दिक्कते प्र्त्यक्ष हुई है उनमे सबसे अधिक छात्रों एवं उनके शिक्षकों के मध्य नए बदलावों को लेकर जागरूकता की कमी देखने में आ रही है. उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इस कार्यक्रम के सफलता में प्राचार्यों एवं प्राध्यापकों की महती भूमिका को रेखांकित किया गया है. जागरूकता में प्रसार के लिए बॉटम-अप अप्रोच अपनाने की सलाह दिया जा रहा है अर्थात प्राचार्यों एवं प्राध्यापकों का यह दायित्व है कि वे अपने कार्यालय के सभी कर्मियों और छात्रों के अभिभावकों तक एनईपी 2021 का प्रचार-प्रसार हर माध्यम एवं प्रत्येक प्रकार से करें. पृष्ठभूमि: वर्ष 1986 में शिक्षा नीति का निर्माण किया गया था जिसमे वर्ष 1992 में कुछ संशोधन किया गया था. नई शिक्षा नीति परामर्श के अनुसार तब से तीन दशकों से अधिक का समय बीत चुका